आज पं दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हुआ डीएनपी सीनियर सैकंडरी स्कूल भतरोंजखान
रानीखेत:डीएनपी सीनियर सैकंडरी स्कूल भतरोंजखान को आज देहरादून व अल्मोड़ा में पं दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में आयोजित विशेष समारोह मे यह पुरस्कार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विद्यालय के प्रबंधक ललित करगेती को प्रशस्ति पत्र व नकद राशि का चेक देकर सम्मानित किया । वहीं अल्मोड़ा मे जीआईसी सभागार मे आयोजित विशेष समारोह मे यह पुरस्कार जिला शिक्षाधिकारी के द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम किशोर गोश्वामी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षा मे उत्कृष्ट परीक्षा फल के आधार पर यह पुरस्कार डीएनपी सीनियर सैकंडरी स्कूल भतरोंजखान को आज तीसरी बार मिला है । इससे पहले शिक्षा सत्र वर्ष 2017-18 व 18-19 मे भी विद्यालय को यह पुरस्कार मिल चुका है । जिस कारण विद्यालय इस प्रदेश में तीसरा व जिले में पहला स्थान पाने वाला विद्यालय बन गया है ।
विद्यालय की इस उपलब्धि के लिये अभिभावक संघ सहित सभी लोगों ने प्रशंसा की है ।