नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर विकास समिति का धरना 638वें दिन भी जारी, कल संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपेंगे ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत छावनी परिषद के नागरिक क्षेत्र को चिलियानौला नगरपालिका में मिलाने की मांग को लेकर रानीखेत विकास समिति का धरना-प्रदर्शन 638वें दिन भी जारी रहा।धरनारत नागरिकों ने नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर जोरदार नारेबाजी की। गुरूवार को इस मांग पर संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में समान नागरिक संहिता जनवरी 2025से लागू होगी,ऐसा कदम उठाने वाला पहला राज्य होगा उत्तराखंड -धामी

गांधी चौक स्थित गांधी पार्क में रानीखेत विकास समिति के बैनर तले बुधवार को चिलियानौला नगर पालिका में छावनी के नागरिक क्षेत्र का विलय करने की मांग पर नागरिकों ने धरना-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नागरिक छावनी परिषद के जटिल कानूनों से निजात पाने के लिए वर्षों से नगर पालिका की मांग करते आ रहे हैं। राज्य सरकार ने 2015में रानीखेत- चिलियानौला नगरपालिका परिषद नाम से अधिसूचित नई नगर पालिका भी बनाई लेकिन आजतक छावनी की नागरिक आबादी इसमें समाहित नहीं हो सकी है।धरने में, खजान चंद्र जोशी,खजान पांडे, हरीश अग्रवाल, बसंत कुमार,अनिल वर्मा,जयंत रौतेला, चंद्र शेखर गुरुरानी, डॉ चारू पंत, लक्ष्मी दत्त पाण्डे , चंद्र शेखर चौधरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखण्ड सभागार चौखुटिया में जनता दरबार का आयोजन, मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया 1771.50 लाख रुपए की 37 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास