रानीखेत के सिविल एरिया को रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 69वें भी जारी रहा
रानीखेत: रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले रानीखेत की सिविल एरिया को रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग को लेकर नागरिकों का धरना-प्रदर्शन 69वें दिन भी जारी रहा।
धरना स्थल पर एकत्रित नागरिकों ने छावनी से पृथक किए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री से उपर्युक्त आशय का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजने की अपील की।

चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया
ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की