रानीखेत विकास संघर्ष समिति का गांधी चौक में धरना प्रदर्शन 76वें दिन भी जारी रहा, जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलेगा शिष्टमंडल
रानीखेत- छावनी परिषद् से छुटकारा पाने के लिए रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले यहां गांधी चौक में धरना प्रदर्शन 76वें दिन भी जारी रहा।
धरना-प्रदर्शन के दौरान आंदोलित नागरिकों ने स्थानीय जनसमस्याओं पर चर्चा की साथ ही पर्यटन संबंधी समस्याओं पर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्य प्रगति पर चर्चा के लिए शुक्रवार को नवागत जिलाधिकारी से मुलाकात का निर्णय लिया। धरने के दौरान अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर समवेत नारेबाजी की गई।


रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित