रानीखेत छावनी से‌ नागरिक क्षेत्र को पृथक करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 45 वें दिन भी रहा जारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : छावनी सिविल एरिया को रानीखेत छावनी परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी पार्क में 45वें दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम के रैस्टोरेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत

आज धरने में रानीखेत वृद्धजन कल्याण समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, होटल एसोसिएशन सदस्यों सहित राजनीतिक , गैर राजनीतिक संगठनों ने सहभागिता की।