सशक्त भू-कानून की मांग पर रामनगर में धरना उपवास

ख़बर शेयर करें -

रामनगर : सशक्त भू कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर यहां तहसील परिसर में ज्येष्ठ क्षेत्र प्रमुख संजय नेगी की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने राज्य में शीघ्र सशक्त भू -कानून लागू किए जाने की मांग की।
ज्येष्ठ क्षेत्र प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि वर्ष 2002 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी द्वारा प्रदेश में भू कानून लगाया गया था जिसमें प्रदेश से बाहर के व्यक्ति केवल उत्तराखंड में 500 वर्ग मीटर जमीन ही खरीद सकते थे उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में भाजपा की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस कानून को बदल दिया जिसके बाद प्रदेश से बाहर का कोई भी व्यक्ति उत्तराखंड में आकर कितनी भी जमीन खरीद सकता है ।
उन्होंने कहा कि इस कानून के बाद से बाहरी प्रदेश से आने वाले लोग उत्तराखंड के किसानों की जमीन को ओने पौने दामों में खरीद कर ज्यादा दामों में बेचकर प्रदेश के किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के युवा पूरे प्रदेश में भू -कानून की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार शीघ्र ही हिमाचल सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भू -कानून लागू करें मांग पूरी न हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र बिष्ट, नवीन सती, विपिन कुमार, आमिर, किशोर चंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य महावीर रावत, डॉक्टर इरफान, धीरेंद्र चौहान, राहुल कांडपाल, मुन्ना सिंह, कैलाश चंद्र, गोधन फर्त्याल, ख्याली राम, सुमित लोहनी, धन सिंह हाल्सी, इंदर लाल सहित कई लोग मौजूद रहे।