आफत की बारिश: रानीखेत में मीना बाजार के पास भू-स्खलन के कारण गिरा पेड़, कच्ची दुकानों को पहुंचा नुकसान (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– बीते दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र से भू-स्खलन व सड़क मार्ग बंद होने की खबरें हैं। यहां आज नगर में राजकीय चिकित्सालय के निचले हिस्से में भू -स्खलन के चलते पेड़ गिरने से दुकानों को नुक़सान पहुंचा है। मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित है। पेड़ को वुडकटर से काटने की कार्रवाई की जा रही है। भू-स्खलन से चिकित्सालय का भवन भी खतरे‌‌ की‌ जद में आ गया‌ है।

यह भी पढ़ें 👉  सतीश पांडेय ने पुनः पेश किया मानवता का उदाहरण, बे-शिनाख्त शव का किया अंत्येष्टि संस्कार

शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय और कैंट कर्मचारी निवास की दिशा से भू -कटाव होने के कारण पेड़ों के गिरने से कच्ची दुकानों को नुक़सान पहुंचा है। राजकीय चिकित्सालय की ओर से भू कटाव के कारण पेड़ नूतन बार एवं रैस्टोरेंट की ओर झूल‌ गया । विद्युत लाइनों से खतरे को देखते हुए एहतियातन ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत द्वारा विद्युत विभाग को शट डाउन के लिए कहा गया। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान भीड़ को व्यवस्थित करने व यातायात को नियंत्रित करने में जुटे रहे। घटना से इस इलाके में अफरा तफरी रही, जबकि गुरुवार‌ की‌ तरह निरंतर बारिश के कारण आज भी जनजीवन प्रभावित रहा और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  सतीश पांडेय ने पुनः पेश किया मानवता का उदाहरण, बे-शिनाख्त शव का किया अंत्येष्टि संस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *