जिलाधिकारी वंदना 2 और 3 अगस्त को ताडी़खेत और रानीखेत में रहेंगी मौजूद, विकास कार्यों का निरीक्षण और तहसील में जनता से करेंगी मुलाकात
अल्मोड़ा :अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया ने बताया कि जिलाधिकारी वन्दना द्वारा दिनॉंक 02 अगस्त, 2022 एवं 03 अगस्त, 2022 को विकासखण्ड ताड़ीखेत में विकास कार्यों का निरीक्षण/भ्रमण किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी दिनॉंक 02 अगस्त, 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से ग्राम मुसोली अन्तर्गत सेब बागान एवं विकास कार्यों का निरीक्षण तथा स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी, ग्रा नौघर अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण, ग्राम लछीना अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण, ग्राम मटेना/मनिहार अन्तर्गत निर्मित पॉली हाउसों एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण, ग्राम धमाईजर अन्तर्गत मत्स्य पालन कार्यों का निरीक्षण, केन्द्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के क्षेत्रीय अनुसंधान संस्था गनियाद्योली का निरीक्षण, को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री, रानीखेत का निरीक्षण, आरोग्य स्वयं सहायता समूह चिलियानौला का निरीक्षण करेंगी तथा रात्रि विश्राम वन विश्राम गृह रानीखेत में करेंगी।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी दिनॉंक 03 अगस्त, 2022 को प्रातः 10ः30 बजे तहसील रानीखेत सभागार में स्थानीय जनता व जन प्रतिनिधियों से मुलाकात, के0आर0सी0 वूलन फैक्ट्री का निरीक्षण, रानीखेत चिकित्सालय का निरीक्षण, जी0जी0आई0सी0 रानीखेत का निरीक्षण करेंगी।