सोनिया गांधी पर संसद में टिप्पणी से नाराज कांग्रेसजनों ने स्मृति ईरानी का फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी के ऊपर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की टिप्पणी को अशोभनीय करार देते हुए इसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के दिशा निर्देश पर आज यहां गांधी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के साथ संसद में किया गया दुर्व्यवहार घोर निंदनीय है। यह श्रीमती स्मृति ईरानी की अपरिपक्वता एवं अहंकार की निशानी है। उन्होंने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी यूपीए चेयरपर्सन, पूर्व नेता विपक्ष, 5 बार की सांसद होने के नाते एक वरिष्ठ पार्लियामेंटेरियन हैं। संसद में इतने वरिष्ठ सदस्य से ऐसा दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है।
इस अवसर पर कांग्रेसनगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे, अगस्त लाल साह,विश्व विजय माहरा, कुलदीप कुमार, दीप उपाध्याय,संदीप बंसल, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव में संपन्न अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, लावण्या,अंशिका और अनन्या रहे अव्वल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *