रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव के लिए जिला कार्यकारिणी सक्रिय,एसडीएम से मिले

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत:-व्यापार मंडल रानीखेत के चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधिमंडल आज उप जिला अधिकारी रानीखेत गौरव पांडे से मिला तथा प्रशासन के समक्ष व्यापार मंडल के चुनाव करवाने हेतु अनुमति प्रदान करने की अपील की। उप जिलाधिकारी से मिले प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को इस बात का आश्वासन दिया की सरकार द्वारा जारी सभी कोरोना गाइड लाइन्स का पालन चुनावों के दौरान किया जाएगा तथा इसके अतिरिक्त जो भी शासन प्रशासन द्वारा निर्देश दिए जाएंगे उसका पूरा ध्यान चुनाव में रखा जाएगा।

ज्ञातव्य है कि कुछ माह पूर्व रानीखेत व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न हो जाने चाहिए थे, परंतु सल्ट में हो रहे उपचुनाव के कारण अल्मोड़ा जिले में लगी आचार संहिता के चलते प्रशासन द्वारा रानीखेत में चुनाव की अनुमति नहीं दी गई थी। जिसके बाद कोरोना संकट के कारण सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था, जिस कारण चुनाव संभव नहीं थे। वर्तमान में कोरोना संक्रमण में हो रही कमी तथा सरकार द्वारा सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में दी गई छूट के चलते जिला कार्यकारिणी द्वारा आज पुनः प्रशासन के समक्ष चुनाव कराने की मांग रखी गई है।

उप जिलाधिकारी गौरव पांडे ने व्यापार मंडल के चुनाव हेतु कहा कि इस संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अध्ययन तथा विचार विमर्श के पश्चात जिला कार्यकारिणी को इस संबंध में सूचित करेंगे।उपजिलाधिकारी से मिले प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, जिला महामंत्री गिरीश वैला, जिला मीडिया प्रभारी कामरान कुरैशी, गोपाल नाथ गोस्वामी उपस्थित थे ।