जिला लीग क्रिकेट मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने सर्विसेज क्लब अल्मोड़ा को 9 विकेट से हराया

रानीखेत -क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में नर सिंह ग्राउंड, रानीखेत में चल रही जिला लीग में आज का मैच सर्विसेज क्लब अल्मोड़ा एवम् रानीखेत क्रिकेटर्स के बीच खेला गया।रानीखेत क्रिकेटर्स ने सर्विसेज क्लब अल्मोड़ा को 9 विकेट से हराया।

आज के मैच में सर्विसेज क्लब अल्मोड़ा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।सर्विसेज क्लब अल्मोड़ा के डॉ. दीप ने 29 रन और हितेश ने 24 रन साथ ही विक्की ने 20 रन बनाए।रानीखेत क्रिकेटर्स के दीपेश ने 5 विकेट और जय ने 3 विकेट एवं लोकेश ने 2 विकेट लिये।
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानीखेत क्रिकेटर्स ने मात्र 13 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
रानीखेत क्रिकेटर्स के सागर ने 34 गेंदों में 85 रन की शानदार पारी खेली साथ ही संचित ने 33 रन एवं पर्व ने 22 रन बनाए।सर्विसेज क्लब अल्मोड़ा के अशोक ने अपनी टीम के लिए 1 मात्र विकेट लिया।
आज के मैच का उद्घाटन रानीखेत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विजय पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा संरक्षक संजय मेहरा, गोविंद बिष्ट, अध्यक्ष हरीश मनराल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, उप सचिव धीरज वर्मा, पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, जयंत रौतेला, दीपक मेहरा, राहुल नेगी आदि मौजूद रहे।
कल का मैच क्लब के आर सी रानीखेत एवं सर्विसेज क्लब अल्मोड़ा के बीच खेला जाएगा।मैच के अंपायर विजय एवं जितेन्द्र रहे साथ में मंजुल स्कोरर की भूमिका में रहे।

