ताडी़खेत में आयोजित जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में धौलादेवी का दबदबा, बालक-बालिका वर्ग के फ़ाइनल जीते
रानीखेत : जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आज राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ताडीखेत के श्रद्धानंद खेल मैदान में प्रारंभ हुई। अंडर-19 बालक/ बालिका वर्ग में 11 ब्लॉक के बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें लगभग 200 से अधिक बालक और बालिका प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत एसएस चौहान, संयोजक- विद्यालय के प्रधानाचार्य रोशनलाल टम्टा, सह संयोजक- विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रोजी नैयर, जिला खेल समन्वयक अल्मोड़ा नवीन लाल वर्मा, ब्लॉक कीड़ा समन्वयक डॉ0 शिवराज सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। बालक और बालिका के लिए कोर्ट नंबर 1 कोर्ट नंबर दो खो खो ग्राउंड का निर्माण किया गया। बालक वर्ग में 10 मैच और बालिका वर्ग में 10 मैच खेले गए अंडर-19 बालक वर्ग का फाइनल धौलादेवी और भिकियासैण के मध्य खेला गया जिसमें धौलादेवी ने भिकियासैण को पराजित किया, वहीं बालिका वर्ग में धौलादेवी और भैंसियाछाना के मध्य मैच खेला गया जिसमें धौलादेवी ने भैंसियाछाना को पराजित किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में चंदन सिंह मेहरा मनमोहन देव, अजय चंद, राजीव खाती, राहुल त्यागी ,गीता शर्मा, लक्ष्मण सिंह परगाई, कामाक्षी कांडपाल ,सुनील कुमार, संतोष भट्ट आदि ने सहयोग प्रदान किया।