जिलाधिकारी ने रानीखेत तहसील दिवस में सुनी समस्याएं, ताड़ीखेत में विधायक के साथ किया ‘सखी बाजार’ का शुभारंभ

रानीखेत -जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज रानीखेत तहसील में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
तहसील दिवस के दौरान नागरिकों द्वारा भूमि संबंधी मामलों, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, राजस्व एवं पेंशन आदि से संबंधित कुल 51 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने अधिकांश मामलों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अग्रेषित शिकायतों का निस्तारण 15 दिन के भीतर कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि तहसील दिवस की अवधारणा को मा0 मुख्यमंत्री बहुत गंभीरता से मॉनिटर कर रहे हैं। अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई न बरतें। क्षेत्रवासियों की समस्या को व्यक्तिगत रूप से महसूस करें तथा देखें कि यदि उन्हें उन शिकायतों से जूझना पड़े तो कितना कष्ट होता है। उन्होंने कहा कि लोगों के कामों के लिए उन्हें परेशान न किया जाए, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र अतिशीघ्र उनकी समस्याओं का निवारण करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य करें।
तहसील दिवस में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, संयुक्त मैजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, तहसीलदार दीपिका आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला विकास अधिकारी एसके पंत समेत संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
सखी बाजार का किया शुभारंभ
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने संयुक्त मैजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद की पहल पर शुरू किए गए सखी बाजार का शुभारंभ किया। ताड़ीखेत बाजार में स्थित इस सखी बाजार में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को अपने उत्पादों को विक्रय करने का उपयुक्त स्थान दिया गया है। इस केंद्र में महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों, स्थानीय फलों एवं सब्जियों का विक्रय महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। जिलाधिकारी एवं विधायक ने संयुक्त मैजिस्ट्रेट श्री आनंद की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी। महिलाओं को बाजार ढूंढना नहीं पड़ेगा। उनके उत्पादों को उचित दाम मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला उत्थान एवं महिला शसक्तीकरण को लेकर जनपद में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सखी बाजार मुख्यमंत्री जी के महिला सशक्तिकरण के विज़न में सकारात्मक योगदान देगा।
संयुक्त मैजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद ने कहा कि उनके द्वारा ताड़ीखेत विकासखंड के अंतर्गत 3 स्थानों पर ऐसे बाजार बनाने पर कार्य किया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर ताड़ीखेत बाजार में इसकी स्थापना की गई है। इसकी सफलता को देखते हुए अन्य जगहों पर भी ऐसे ही महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए बाजार स्थापित किए जाएंगे, जिससे महिलाओं की आर्थिकी को बढ़ावा दिया जा सके।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान फलद्वाडी सोनू आर्या द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया, जिसमें फलद्वाडी-नैला मोटर मार्ग व प्रधानमंत्री आवास योजना में देरी पर चिंता जताई, जिसमें जिलाधिकारी ने पी०डब्लू०डी० व ब्लॉक कर्मचारियों को इस विषय पर संज्ञान लेकर जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया।


