मीडिया कार्यशाला में डीएम वंदना सिंह ने की चुनाव में मीडियाकर्मियों से सहयोग की अपेक्षा

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा 30 दिसम्बर – विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 से सम्बन्धित मीडिया कार्यशाला का आयोजन पुराने कलक्ट्रेट में किया गया। इस कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से आगामी विधानसभा चुनाव के सफल सम्पादन  हेतु सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के साथ-साथ लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ के रूप में निर्वाचन के दौरान मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु आयोग के दिशा निदेशानुसार मीडिया की स्वतन्त्रता हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय व सभी नोडल अधिकारी प्रतिबद्व रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

                                  मीडिया कार्यशाला के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी एमसीएमसी नवनीत पाण्डे ने स्लाईड के माध्यम के एक संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने मीडिया से सम्बन्धित तन्त्र, मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी), जनपद एवं राज्य स्तरीय एमसीएमसी के कार्य, विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के दौरान देखे जाने वाले पहलुओं व मुख्य बिन्दुओं पर विस्तापूर्वक जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा पेड न्यूज व मीडिया मानिटरिंग तन्त्र के बारे में भी उपस्थित मीडिया कर्मियों को जानकारी दी साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया की स्वतऩ्त्रता हेतु किये गये प्राविधानों की भी जानकारी दी। कार्यशाला में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी0सी0 ने भी आदर्श आचार संहिता के दौरान समाचार प्रकाशित करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित मीडिया कर्मियों द्वारा अनेक बिन्दुओं पर संवाद किया और अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखें। कार्यशाला में एमसीएमसी के सदस्यों सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर