हल्द्वानी के डॉ. कमल चंद्र दानी को यूपीईएस से पीएचडी की उपाधि, वेलबोर स्थिरता पर किया शोध

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-हल्द्वानी निवासी डॉ. कमल चंद्र दानी को देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (UPES) के 23वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उनका शोध “Highly Deviated और Horizontal Wells में Stability” असामान्य भंडारों (Unconventional Reservoirs) में क्षैतिज दिशा में ड्रिलिंग तकनीक की दक्षता बढ़ाने पर केंद्रित है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती हर्षोल्लास एवं गौरवपूर्ण वातावरण में मनाई गई

डॉ. दानी को यह उपाधि श्री गोपाल जोशी (कार्यकारी निदेशक एवं प्रमुख, केडीएमआईपीई, ओएनजीसी) तथा श्री आनंद रामामूर्ति (प्रबंध निदेशक, माइक्रोन इंडिया) द्वारा प्रदान की गई। यह शोध डॉ. डी.के. गुप्ता और डॉ. पुष्पा शर्मा के निर्देशन में पूरा हुआ।

डॉ. दानी के कार्य से वेलबोर स्थिरता में सुधार, क्षैतिज दिशा में ड्रिलिंग तकनीक, ड्रिलिंग संचालन के अनुकूलन और भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में उत्तराखंड का 25 वां स्थापना दिवस उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास मनाया गया, पहाड़ी फूड स्टॉल रहे आकर्षण का केंद्र

यूपीईएस के पूर्व छात्र डॉ. दानी के पास पेट्रोलियम इंजीनियरिंग और अपस्ट्रीम एसेट मैनेजमेंट की डिग्रियाँ हैं। उन्हें भारत, रूस, कोलंबिया, चीन और खाड़ी देशों सहित कई देशों में तेल क्षेत्र का व्यापक अनुभव प्राप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में पूर्व विधायक स्व. पूरन माहरा की 78वीं जयंती मनाई गई, उत्तराखंड रजत जयंती पखवाड़े के तहत गोष्ठी का आयोजन

अपने पिता-माता, मार्गदर्शकों, परिवार और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ. दानी ने कहा कि उनका शोध कठिन भूगर्भीय परिस्थितियों और कोल बेड मीथेन (CBM) जैसे असामान्य संसाधनों में अधिक कुशल ड्रिलिंग में सहायक होगा। उन्होंने भारत की सतत ऊर्जा विकास में योगदान जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Ad Ad Ad Ad