डॉ नैनवाल का गांवों का सघन भ्रमण,पथुली में ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:आगामी विधान सभा चुनाव में अभी छह माह का समय शेष है लेकिन रानीखेत विधान सभा क्षेत्र में संभावित प्रत्याशियों का एक -एक दिन सघन जन संपर्क में गुजर रहा है।इस विधान सभा क्षेत्र से पूर्व में चुनाव लड़ चुके और इस बार भी मैदान में ताल ठोकने जा रहे डा.प्रमोद नैनवाल भी इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र के तूफानी भ्रमण पर है। इसी क्रम में आज ग्राम पथुली पहुंचे डा.नैनवाल का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
ताडी़खेत विकास खंड के ग्राम पथुली में डॅा. प्रमोद नैनवाल का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया ।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर

इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें समस्याएं भी गिनाई ।समस्याएं सुनने के बाद डा.नैनवाल ने उनके निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया। ग्रामवासियों ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए 2022में प्रतिनिधित्व परिवर्तन जरुरी है। डॉ.नैनवाल ने ग्रामवासियों का आशीर्वाद लेते कहा कि वे महज कोरी लफ्फाजी पर विश्वास नहीं करते अगर आप लोगों ने क्षेत्र के विकास का अवसर दिया तो वे इसपर खरा उतरने का सौ फीसद प्रयास करेंगे। जिसका परिणाम जनता को पहले वर्ष में ही देखने को मिल जाएगा।
इस अवसर पर मौजूद ग्राम वासियों ने डा.नैनवाल के पक्ष में नारेबाजी भी की और उनकी बातों का करतल ध्वनि से समर्थन किया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला