जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ पार्की ने गरीब भुवन राम की आंखों को दी नई रौशनी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- सीम गांव निवासी 51वर्षीय भुवन राम लंबे समय से आंखों की समस्या से जूझ रहे थे। दाहिनी आंख में मोतियाबिंद होने से उनकी दृष्टि लगभग समाप्त हो गई थी। दैनिक जीवन कठिन हो गया था और वे दूसरों पर निर्भर रहने लगे थे। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दीप प्रकाश पार्की ने भिकियासैंण में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में भुवन राम का नेत्र परीक्षण किया और चार दिवस बाद सफल आपरेशन कर भुवन राम को एक नई जिंदगी जीने का अवसर प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में स्वच्छता अभियान: छावनी परिषद और स्क्रैपडोर ने ई-कचरा संग्रहण कर लोगों को किया जागरूक

बीते 27 सितंबर को भिकियासैंण में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर की सूचना पाकर सीम गांव निवासी निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाले भुवन राम पुत्र कमल राम ने शिविर में आंखों की जांच कराई। वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ दीप प्रकाश पार्की ने जांचोपरांत पुष्टि की कि उनकी दोनों आंखों में मोतियाबिंद है जिसकारण दोनों आंखों की रौशनी जा चुकी है, पहले दाहिनी आंख का शीघ्र ऑपरेशन कर उनकी आंख की रौशनी वापस लौटाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में स्वच्छता अभियान: छावनी परिषद और स्क्रैपडोर ने ई-कचरा संग्रहण कर लोगों को किया जागरूक

वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ दीप प्रकाश पार्की ने 01अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश के दिन भुवन राम को इमरजेंसी में भर्ती कर उनका सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन कर उनकी आंख में लेंस प्रत्यारोपित कर आंखों की रौशनी लौटाई।आप्रेशन में उनके साथ सिस्टर अन्नू, सिस्टर अरूणा व अंजू तथा वार्ड बॉय भुवन जोशी,वार्ड आया नीता ने सहयोग किया। डॉ पार्की ने बताया मरीज अब पूर्णरूप से देख पा रहा है,उनकी बायीं आंख का आपरेशन भी एक माह बाद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय, रानीखेत में मोतियाबिंद के प्रतिदिन निशुल्क ऑपरेशन हो रहे हैं ।अच्छे गुणवत्ता के लेंस भी डाले जा रहे हैं और भर्ती शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में स्वच्छता अभियान: छावनी परिषद और स्क्रैपडोर ने ई-कचरा संग्रहण कर लोगों को किया जागरूक

भुवन राम ने कहा कि अब वे पहले की तरह स्पष्ट देख पा रहे हैं। उन्होंने डा पार्की और चिकित्सालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया और इसे अपने जीवन का नया आरंभ बताया।



Ad Ad