उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने किया डॉ.प्रतिभा नेगी की पुस्तक”उत्तराखंड महिला विकास और सशक्तिकरण” का विमोचन

ख़बर शेयर करें -

सोमेश्वर– यहां डॉ. प्रतिभा नेगी की पुस्तक”उत्तराखंड महिला विकास और सशक्तिकरण” विमोचन उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य  द्वारा किया गया।इस अवसर पर‌ उन्होंने कहा कि यह पुस्तक उत्तराखंड की महिलाओं की समस्याओं को उजागर करते हुए उनके चहुंमुखी विकास हेतु उपयोगी सिद्ध होगी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में उत्साहवर्धक मतदान के लिए मतदाताओं की प्रशंसा की, 28जुलाई दूसरे चरण में 14,751प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर ने‌ कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से लेखको एवं शिक्षाविदों द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी प्रमुखता दी गई है साथ ही इस पुस्तक में महिला स्वास्थ्य को प्रमुखता से दर्शाया गया है। उन्होंने डॉ.प्रतिभा नेगी शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉ प्रतिभा ने महिला विकास और सशक्तिकरण जैसे विषयों पर लेखों एवं शोध पत्रों द्वारा उत्तराखंड की महिलाओं के लिए विशेष कार्य किया है।उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी डॉ0 नेगी उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं को राष्ट्र के सम्मुख लाने का प्रयास करेंगी।
ध्यातव्य है कि डॉ प्रतिभा नेगी की यह चौथी पुस्तक है। वर्तमान में डॉ प्रतिभा नेगी,अर्थशास्त्र विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में कार्यरत है।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर हुआ वृक्ष पौधरोपण
Ad Ad