राजकीय शिक्षक संघ, ब्लॉक ताड़ीखेत का अधिवेशन सम्पन्न, डॉ शिवराज बिष्ट बने ब्लॉक अध्यक्ष और रमेश राम ब्लॉक मंत्री

रानीखेत -राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की ब्लॉक ताड़ीखेत इकाई का वार्षिक अधिवेशन वीरवार को गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना एवं शिक्षक हितों से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
अधिवेशन के पश्चात ब्लॉक कार्यकारिणी पदाधिकारियों के चयन हेतु निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। यह चुनाव पूर्णतः लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुआ, जिसमें उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।चुनाव में डॉ शिवराज बिष्ट ब्लॉक अध्यक्ष,रमेश राम ब्लॉक मंत्री,पंकज सिंह संयुक्त मंत्री (पुरुष),सुधा शर्मा संयुक्त मंत्री (महिला),अनूप दास उपाध्यक्ष,पूनम बोरा महिला उपाध्यक्ष,श्रीमती सुमन आय व्यय निरीक्षक चुनी गईं। बताया गया कि कार्यकारिणी के अन्य पदों हेतु चयन प्रक्रिया शीघ्र घोषित की जाएगी।
इस अवसर पर मंडलीय मंत्री कुमाऊँ रविशंकर गुसाईं,जिला अध्यक्ष भारतेन्दु जोशी,जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल मौजूद रहे।इन सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रकट किए एवं संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में आवश्यक सुझाव भी दिए। इनकी प्रेरणादायी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ी।
कार्यक्रम में श्री मनमोहन देव ने भी राजकीय शिक्षक संघ के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “यह संगठन केवल अधिकारों की बात नहीं करता, बल्कि उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव का अग्रदूत भी है। प्रत्येक शिक्षक को संघ के माध्यम से अपनी सामूहिक शक्ति का अनुभव होता है। हमें इस संगठन की एकता और दिशा पर गर्व है।”इस अवसर पर निर्वतमान ब्लॉक मंत्री श्री जीवन चन्द्र तिवारी ने अपने विदाई उद्बोधन में कहा:”राजकीय शिक्षक संघ न केवल शिक्षकों की आवाज़ है, बल्कि यह एक परिवार की तरह है जहाँ विचार, संघर्ष और सहयोग साथ-साथ चलते हैं। संगठन ने मुझे जो दायित्व सौंपा, उसे मैंने पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास किया। मैं नवचयनित कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे संगठन की गरिमा को और अधिक ऊँचाइयों तक ले जाएँगे।”
निर्वाचन अधिकारी एवं गोष्ठी संयोजकों ने सभी प्रतिनिधियों, अतिथियों एवं शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में संगठन की मजबूती हेतु निरंतर सहयोग की कामना की।
इस कार्यक्रम में सुनील कुमार जोशी, हेमन्त अग्रवाल,डॉ दिनेश चंद्र पंत, कुंवर पपनै, चन्दन मेहर, संतोष भट्ट, धर्मेश बोरा, महेन्द्र नयाल, राजीव खाती , दीपक बिष्ट , श्रीमती विमला बिष्ट , संजीव एहलावत आदी उपस्थित रहे।



