चिलियानौला में एक पखवाड़े से पेयजल आपूर्ति ठप, नागरिकों ने जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव

रानीखेत – चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों पेयजल संकट से नागरिक त्रस्त हैं। एक पखवाड़े से पेयजल किल्लत झेल रहे नागरिकों का सब्र आज टूट गया ; नागरिकों ने उत्तराखंड जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर दिया।
चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से पेयजलापूर्ति ठप है स्थानीय रहवासियों को पेयजल के लिए इधर -उधर भटकना पड़ रहा है। मानसून सीजन में भी पेयजल संकट पेयजल महकमे की नाकामी को दर्शाता है।
पेयजलापूर्ति न होने से क्षुब्ध नागरिकों का धैर्य आज जवाब दे गया। नागरिकों ने उत्तराखंड जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर घेराव करते हुए चेतावनी दी पेयजलापूर्ति शीघ्र सुचारू न होने पर पेयजल महकमे के अधिकारियों का अनिश्चितकालीन घेराव करते हुए धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
घेराव में कमलेश बोरा, अरुण रावत, मनोज बिष्ट ,रोहित शर्मा, उमा रावत, नवीन कुवार्बी आदि
उपस्थित रहे।


चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया
ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की