चिलियानौला में एक पखवाड़े से पेयजल आपूर्ति ठप, नागरिकों ने जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव
रानीखेत – चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों पेयजल संकट से नागरिक त्रस्त हैं। एक पखवाड़े से पेयजल किल्लत झेल रहे नागरिकों का सब्र आज टूट गया ; नागरिकों ने उत्तराखंड जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर दिया।
चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से पेयजलापूर्ति ठप है स्थानीय रहवासियों को पेयजल के लिए इधर -उधर भटकना पड़ रहा है। मानसून सीजन में भी पेयजल संकट पेयजल महकमे की नाकामी को दर्शाता है।
पेयजलापूर्ति न होने से क्षुब्ध नागरिकों का धैर्य आज जवाब दे गया। नागरिकों ने उत्तराखंड जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर घेराव करते हुए चेतावनी दी पेयजलापूर्ति शीघ्र सुचारू न होने पर पेयजल महकमे के अधिकारियों का अनिश्चितकालीन घेराव करते हुए धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
घेराव में कमलेश बोरा, अरुण रावत, मनोज बिष्ट ,रोहित शर्मा, उमा रावत, नवीन कुवार्बी आदि
उपस्थित रहे।