भतरौजखान पुलिस की सतर्कता से मुरादाबाद के दो गांजा तस्कर लगभग 5 लाख से अधिक कीमत के गांजे के साथ गिरफ्तार
रानीखेत – शुक्रवार की शाम चेकिंग के दौरान घट्टी तिराहे के पास दो व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त नाजिम(22) व इन्तजार(35) के कब्जे से 5,02,900 रुपये कीमत का कुल 21.852 अवैध गांजा बरामद हुआ। दोनों अभियुक्त ग्राम गोपालपुर थाना कांठ जिला मुरादाबाद उ0प्र0के निवासी हैं।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में मु0अ0स0-34/2025 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार नाजिम ने पुलिस को बताया कि वह फेरी का कार्य करता है और अपने साथी के साथ गांजा गैरसैंण से मुरादाबाद ले जाकर उच्च दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।
पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक करतार सिंह , हेड कानि0 लक्ष्मण सिंह,हेड कानि0 उपेन्द्र कुमार हेड कानि0 कपिल देव, हेड कानि0 नारायण सिंह शामिल थे।

भारतीय जनता पार्टी रानीखेत के नव मनोनीत जिला मोर्चा अध्यक्षों का विधायक ने किया फूल-मालाएं पहनाकर अभिनंदन