व्यापार मंडल चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, छह पदों के लिए अठारह दावेदारों ने कराए नामांकन, कल होगी नामांकन पत्रों की जांच
रानीखेत – प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के चुनाव को लेकर आज नामांकन पत्रों के दाखिले के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। व्यापार मंडल के छह पदों के लिए अठारह दावेदारों ने चुनाव समिति के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए । नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को होगी।
सोमवार को यहां शिव मंदिर धर्मशाला में व्यापार मंडल के छह पदों के लिए अठारह दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल कराये जिनमें अध्यक्ष पद के लिए 4 , उपाध्यक्ष पद के लिए 3 , महिला उपाध्यक्ष पद के लिए 1 , महामंत्री पद के लिए 3 , कोषाध्यक्ष पद के लिए 3 , उपसचिव पद के लिए 4 दावेदार अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
सोमवार को दोपहर 12 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई । अध्यक्ष पद हेतु अजय कुमार बबली, हर्षवर्धन पंत, दीपक पंत एवं संदीप गोयल ने नामांकन कराया। वही उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार पांडे, मनोज कुमार नैनवाल एवं भुवन पांडे ने नामांकन करवाया। महिला उपाध्यक्ष पद पर केवल एक नामांकन नेहा माहरा द्वारा कराया गया। मुख्य सचिव पद पर संदीप गोयल, दीपक कुमार अग्रवाल एवं मनोज कुमार नैनवाल ने नामांकन कराया। उप सचिव पद पर विनीत चौरसिया, कमल कुमार, रोहित नेगी एवं अजय पुनेठा ने नामांकन कराया। कोषाध्यक्ष पद पर बृजेश शर्मा , कमल कुमार व भुवन पांडेय ने नामांकन दाखिल किया।

तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन दाखिले की प्रक्रिया को चुनाव समिति कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहरा , महासचिव कुलदीप कुमार,जिलाध्यक्ष मोहन नेगी,, सचिव हेम भगत ने संपन्न कराया।


बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया