इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर भावपूर्ण स्मरण, कांग्रेस जनों ने लिया उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्रीमती इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर आज आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने उनका भावपूर्ण स्मरण किया।स्व इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट व संचालन कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार ने किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि साहस, संकल्प और मजबूत नेतृत्व का प्रतीक थीं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी देश को दृढ़ता से आगे बढ़ाया। कांग्रेस जनों ने इंदिरा गांधी के आदर्शों—राष्ट्रहित, निडरता और सेवा भाव को आजीवन अपनाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पी.सी.सी. सदस्य कैलाश पांडेय, जिला हॉकी संघ अध्यक्ष अगस्त लाल साह, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पंत पडालिया, विश्व विजय सिंह माहरा, हबीब अहमद, वसीम कुरैशी, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, पूर्व जिला महामंत्री दीपक पंत, विनीत चौरसिया, दीप उपाध्याय, जीतन जयाल, मो० सिराज, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, गोविंद राम सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा विद्यालय ने संस्थापक स्व.एन.एन.डी. भट्ट जी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Ad Ad Ad Ad