भाजपा महिला मोर्चा द्वारा द्वाराहाट में आयोजित महिला सम्मेलन में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा द्वारा द्वाराहाट में आयोजित महिला सम्मेलन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिकी सुधारने पर जोर देते हुए स्वदेशी आधारित प्रयासों को अपनाने का आह्वान किया गया।

‘आत्मनिर्भर भारत -घर घर स्वदेशी,हर घर स्वदेशी’ विषयक महिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड अध्यक्ष कैलाश पंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महिला सशक्तिकरण व स्वदेशी आधारित प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए सशक्त महिला, सशक्त भारत एवं 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए सहयोग का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में पांच दिवसीय ऑनलाइन एकेडमिक एनरिचमेंट प्रोग्राम (एईपी) संपन्न

दायित्वधारी गंगा बिष्ट ने उत्तराखंड की पुरानी संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं से हस्तशिल्प व संस्कृति के उपादानों को अपनाकर रोजगार से जोड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिला सम्मेलन की संयोजक व महिला मोर्चा कुमाऊं संयोजक विमला रावत ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा सरकारों के प्रयासों और जनोन्मुखी योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पारम्परिक कार्यों को स्व-रोजगार के रूप में अपनाकर भारत का ग्राम्यांचल हमेशा खुशहाल रहा है। पशुपालन,दुग्ध उत्पादन हो या खेती हमेशा से नगरीय अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर‌ निर्भर थी।इसी खुशहाली के कारण कभी भारत होने की चिड़िया कहलाता था।

यह भी पढ़ें 👉  महाविद्यालय मानिला में सम्पन्न हुआ यू० ओ० यू० का दीक्षारम्भ कार्यक्रम और दो दिवसीय निःशुल्क पुस्तक मेले का हुआ शुभारम्भ

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट ने की । कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, जिला महामंत्री भूपेंद्र कांडपाल, महिला महामंत्री सुनीता डाबर,आशुतोष शाही, ध्यान सिंह नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ममता भट्ट, जिला मंत्री ममता भट्ट, सुरेन्द्र मनराल,रेखा आर्या,जिला मीडिया प्रभारी धीरेंद्र मठपाल, द्वाराहाट मंडल अध्यक्ष विजय बजेठा,महिपाल किरौला, सुजीत चौधरी, श्रीमती भगवती तिवारी, वीरेंद्र नेगी, हरीश भट्ट, राजेन्द्र रौतेला, युगल किशोर आर्या,अनु सोनकर, कैलाश भट्ट,गिरीश चौधरी, जगदीश बुधानी ,दीपा हरबोला, आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत में राज्य-स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का ब्लॉक-स्तरीय चरण सम्पन्न
Ad Ad Ad Ad