गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में “वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर दिखा उत्साह
रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में “वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने का ऐतिहासिक अवसर बड़े ही देशभक्ति, उत्साह तथा सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर शासन के आदेशानुसार विद्यालय में अध्यापकों तथा विद्यार्थियों द्वारा वंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित वंदे मातरम् गीत का गायन किया गया तथा विद्यार्थियों को बताया गया कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा – हमारे स्वाभिमान, साहस और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने संदेश में कहा—“वंदे मातरम् हमारे राष्ट्रीय गौरव का शाश्वत घोष है। 150 वर्ष पूरे होना केवल वर्षगांठ नहीं — यह हमारी आज़ादी के मूल्य, बलिदान तथा राष्ट्रप्रेम को स्मरण करने का पावन अवसर है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस गीत की भाव-सम्पदा से प्रेरित होती रहें।”
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में “वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर दिखा उत्साह
एस एस बी सीमांत मुख्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन