छावनी से आज़ादी को लेकर धरना -प्रदर्शन का 77वें दिन में प्रवेश, भारी बारिश के कारण स्थान परिवर्तन कर दिया धरना

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: सिविल एरिया को छावनी परिषद से मुक्त कर रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन आज 77वें दिन में प्रवेश कर गया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत रोडवेज भवन में निर्माण सामग्री पहुंचते ही कर्मचारी भड़के, कहा ,पहले रानीखेत में ही वैकल्पिक कार्यालय की व्यवस्था करो

आज भारी बारिश के बीच भी धरना-प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहा। आंदोलनकारियों को बारिश के कारण धरना-प्रदर्शन गांधी पार्क की जगह प्रसाद रेस्टोरेंट की पार्किंग में करना पड़ा। आंदोलनकारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत परिवहन डिपो को शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से‌ नाराजगी बढ़ी,स्थायी रुप से शिफ्ट किया तो होगा प्रबल विरोध
Ad Ad Ad