भूतपूर्व सैनिकों ने जैनोली तक निकाली तिरंगा रैली, स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का‌ निर्णय

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: भूतपूर्व सैनिकों द्वारा आजादी की‌ ७५वीं वर्षगांठ के अवसर‌ तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली चिंगारी खाल से जैनोली तक सड़क मार्ग से होकर‌ निकली।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

इससे पूर्व रैली ‌में‌ मुख्य अतिथि द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिह टनवाल ,अतिथि त्रिभुवन सिंह फर्त्याल का अंग वस्त्रम पहनाकर स्वागत किया गया। रैली का समापन भूतपूर्व सैनिक कार्यालय जैनोली में हुआ । तदोपरांत हुई बैठक में15अगस्त कार्यक्रम को भव्यता से मनाने का निर्णय ‌लिया गया।बैठक में‌ बागम्वर सिंह मेहरा, पनी राम ,हीरा सिंह नेगी ध्यान सिंह, महेन्द्र सिंह, कैप्टन अर्जुन सिंह, कैप्टन बचे सिंह, कैप्टन हिम्मत सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मोहान पुल के बाद‌ अब हल्द्वानी -रामनगर के बीच चकलुवा पुल भी धड़ाम होने के कगार पर पहुंचा (देखें वीडियो)