खंड स्तरीय चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट का उत्कृष्ट प्रदर्शन
रानीखेत -अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट में अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर खंड स्तरीय चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट की छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।
निबन्ध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में ग्यारहवीं कक्षा की भूमिका आर्या प्रथम,सारा सिंह द्वितीय ,निबंध जूनियर वर्ग में पावनी कक्षा 8 प्रथम ,चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सरोज आर्य व जूनियर वर्ग में गुंजन आर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने प्रतिभागी छात्राओं व मार्गदर्शक शिक्षिकाओं श्रीमती किरण बिष्ट , अनीता कोठारी व रेनू तिवारी को शुभकामनाएं दी । छात्राओं की सफलता पर विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दीं।