नई शिक्षा नीति के तहत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में दो दिवसीय बिना बस्ता दिवस का आयोजन, छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा व्यवहारिक ज्ञान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में कक्षा 6 से 8 के लिए दो दिवसीय बिना बस्ता दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य राकेश दूबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों के पुस्तकीय ज्ञान को व्यावहारिक व दैनिक ज्ञान से जोड़ना है । उक्त कार्यक्रम कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक शिक्षण के अंतर्गत आगामी दो दिनों तक चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खंड स्तरीय चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट का उत्कृष्ट प्रदर्शन

इसके अंतर्गत आज प्रथम दिन इलेक्ट्रीशियन कार्य के अंतर्गत छात्रों को वायरिंग, बल्ब और फ्यूज बदलने जैसे बुनियादी कौशल सिखाए गए।कारपेंट्री (बढ़ईगीरी) में लकड़ी के तख्ते से फर्नीचर के छोटे हिस्से बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं मूर्ति कला में छात्रों को मिट्टी और अन्य सामग्रियों से मूर्तियां बनाने की कला सिखाई गई।इसके साथ ही विद्यार्थियों को सामान्य प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, संगीत एवं कला का आधरभूत ज्ञान, खेल एवं शारीरिक गतिविधियां, लोककलाओं के अंतर्गत ऐपण तथा कताई बुनाई में क्रोशिया से मेजपोश आदि बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।इसके अंतर्गत विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में लोक संस्कृति दिवस का आयोजन

कार्यक्रम का क्रियान्वयन विद्यालय के कार्यानुभव शिक्षक तरुण पाठक के कुशल निर्देशन में समस्त शिक्षकों के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें मुख्यतः कला शिक्षिका आराधना राठौर, संगीत शिक्षक मुकेश मेहता के अतिरिक्त खेल शिक्षक आशुतोष रायकवार एवं प्रशिक्षकों ललित बिष्ट, नरेंद्र सिंह, फिलोमिना पैट्रिक, नर्स मिताली आदि द्वारा सक्रिय सहयोग किया जा रहा है।
विद्यार्थियों में इन प्रशिक्षणों को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है और वह इस अवसर का लाभ उठाने के साथ ही श्रम की गरिमा भी समझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी अब 13 दिसम्बर को करेंगे रानीखेत तहसील के काकड़ीघाट क्षेत्र का भ्रमण