एआरटीओ कार्यालय ताड़ीखेत में वाहनों के डॉटा दस्तावेज मुहैया कराने के लिए परिवहन आयुक्त का आभार जताया
रानीखेत – क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिभुवन फर्त्याल ने आयुक्त परिवहन विभाग उत्तराखंड शासन अरविन्द ह्यांकी से देहरादून में मुलाकात एआरटीओ कार्यालय ताड़ीखेत में वाहनों के रिकार्ड दस्तावेज ट्रांसफर कराने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
त्रिभुवन फर्त्याल ने उन्हें अवगत कराया कि सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रानीखेत में लगभग 12000 वाहनों के रिकार्ड ट्रांसफर होने से द्वाराहाट, चौखुटिया, रानीखेत, मासी, भिकियासैंण क्षेत्र के लोगों को अपने वाहनों से सम्बन्धित फिटनेस , पंजीकरण प्रमाणपत्र आदि कार्यों के लिए अल्मोड़ा कार्यालय नहीं जाना पड़ रहा है। रानीखेत क्षेत्र के लोगों को वाहन चालने के लिए लाईसेन्स ए०आर०टी०ओ कार्यालय रानीखेत से ही प्राप्त होने लगे है। रानीखेत क्षेत्र में रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जाने के साथ ही साथ संबंधित कार्यालय के अंतर्गत आने वाले वाहनों स्वामियों द्वारा अपने-2 वाहनों के प्रपत्र पूर्ण किये जा रहे है।