परिवहन मंत्री द्वारा पुराने व्यवसायिक वाहनों पर जीपीएस लगाने की अनिवार्यता खत्म करने का टैक्सी चालक महासंघ ने किया स्वागत,मंत्री का जताया आभार
रानीखेत:अब राज्य में पुराने व्यवसायिक वाहनों पर जीपीएस नहीं लगाया जाएगा।परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने 20 अप्रैल तक पुराने वाहनों में अनिवार्य रूप से जीपीएस लगाए जाने संबंधी आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। कुमाऊं टैक्सी मालिक-चालक महासंघ ने परिवहन मंत्रीककी घोषणा का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि व्यवसायिक वाहन चालक परिवहन विभाग के पुराने व्यवसायिक वाहनों में जीपीएस लगाने के आदेश को अव्यवहारिक बताते हुए इसका विरोध करते आ रहे थे।हाल ही में कुमाऊं टैक्सी मालिक -चालक महासंघ के अध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट’ठाकुर’ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने परिवहन मंत्री चंदन राम दास से मुलाकात कर जीपीएस की बाध्यता खत्म करने का अनुरोध किया था।बुधवार को परिवहन मुख्यालय में हुई बैठक में परिवहन मंत्री ने कोरोना काल में नुकसान उठाने आए व्यवसायिक वाहन चालकों को बडी़ राहत देते हुए जीपीएस की अनिवार्यता को खत्म करने का निर्देश परिवहन अधिकारियों को दिया।
इधर,कुमाऊं टैक्सी मालिक -चालक महासंघ के अध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट’ठाकुर’ ने परिवहन मंत्री के निर्णय को ऐतिहासिक करार देते हुए समस्त टैक्सी मालिक चालकों की ओर से जीपीएस अनिवार्यता से राहत देने के लिए उनका आभार जताया है।