गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित, काम्या ,देवप्रताप व सानवी रहे पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय “श्रीकृष्ण एवं उनसे संबंधित पात्र” रखा गया था।
विद्यालय के प्ले-ग्रुप ,नर्सरी तथा के.जी. के नन्हें–मुन्ने विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण, राधा, बलराम, सुदामा, कालिया नाग, यशोदा मैया तथा वासुदेव आदि के रूप में मंच पर आकर अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। बच्चों की वेशभूषा, अभिनय और संवादों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
प्रतियोगिता में के.जी. ‘अ’ के काम्या कांडपाल (कालिया नाग) ने प्रथम स्थान, देव प्रताप(बलराम/ शेषनाग) ने द्वितीय स्थान तथा सानवी रावत (यशोदा मैया) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती उषा उपाध्याय, श्रीमती रितु कुवार्बी तथा सुश्री नसरीन बानो रहे।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी जीवित रखते हैं।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी समस्त शिक्षकगण अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


