व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाकर की पांच लाख रुपए की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: शहर के एक व्यापारी को उसका अश्लील वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ ₹5 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. व्यापारी के तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. व्यापारी का कहना है कि बदनामी के डर से उसने पैसे दे दिए लेकिन फिर बार-बार कॉल आते रहे और हर बार पहले से ज्यादा पैसे मांगे गए ऐसा कर व्यापारी ने 5 लाख रुपये जालसाजों को दे दिए.

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद नहीं ले रहा बदहाल होते शास्त्री पार्क की सुध, शरारती तत्व कर रहे हैं लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति से छेड़छाड़

काठगोदाम थाना क्षेत्र कन्हैया कुटीर काठगोदाम निवासी व्यापारी ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि 28 जुलाई उनके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसीपी बताया उसने धमकाते हुए कहा आपका अश्लील फोटो वीडियो लेकर कुछ लोग थाने पहुंचे हैं अगर आप समझौता करते हैं तो आप तुरन्त 31,500 रुपये खाते में डाल दो जिसके बाद घबराए व्यापारी ने उनके बताए हुए खाते में खाते में पैसे डाल दिए

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत परिवहन डिपो को शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से‌ नाराजगी बढ़ी,स्थायी रुप से शिफ्ट किया तो होगा प्रबल विरोध

इसके तुरंत बाद फिर एक फोन आया और उसने 95,500 रुपये की मांग कर दी ये पैसा भी व्यापारी ने दे दिया और फिर एक धमकी भरा फोन आया और 1,51000 की मांग की इस पैसे के जमा करते ही लोकल पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर 2,41000 रुपये वलूस लिए गए इस तरह जालसाजों ने महेश से 5,19,000 रुपये ठग लिए.

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में फल वितरण व रक्तदान कर मनाया

व्यापारी का कहना है कि जालसाज उसको ब्लैकमेल करता रहे जिसके बाद थक हार कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है व्यापारी के तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Ad Ad Ad