राइका कुनेलाखेत में मनाया गया लोक संस्कृति संवर्धन दिवस, विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मनभावन लोक गीत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: ‌राइका कुनेलाखेत मेंऐपण सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान तृतीय लोक संस्कृति संवर्धन दिवस आयोजित किया गया।

विद्यालय में अंतिम कार्य दिवस के अंतर्गत लोक संस्कृति संवर्धन कार्यक्रम की परंपरा को विगत माह की भांति आगे बढ़ाया गया। इस माह का शीर्षक स्थानीय लोकगीत था। इस अवसर पर विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह के लोकगीत प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में बच्चों द्वारा झोड़ा , मंगल गीत , चाचरी तथा झूमैलो इत्यादि विधाओं में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम को सांस्कृतिक क्लब प्रभारी श्री दीप चंद्र पांडे द्वारा संचालित किया गया, तथा अपनी संस्कृति को बनाए रखने का भी संदेश दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० प्रेम सागर द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई । इस अवसर पर कु० पूजा जोशी , श्रीमती हेमा बोरा , श्रीमती अनीता कुमारी , तथा श्री कमलेश जोशी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश