रानीखेत महाविद्यालय के पांच मेधावियों का चयन मुख्यमंत्री शैक्षिक भ्रमण योजना के‌ लिए हुआ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -स्व0 जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत से मुख्यमन्त्री शैक्षिक भ्रमण योजना 2024 के अन्तर्गत 5 मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिसमें 4 विद्यार्थी विज्ञान वर्ग एवं 01 विद्यार्थी वाणिज्य वर्ग से है।

इस योजना के अन्तर्गत विद्यार्थी आज से 21मार्च तक दिल्ली एवं पंजाब के उच्च शिक्षण संस्थानों एवं शोध संस्थानों का भ्रमण करेंगे जिनमें जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, फारेस्ट रिसर्च इन्स्टीट्यूट देहरादून, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान महोली पंजाब का भ्रमण करेंगे। महाविद्यालय से चयनित विद्यार्थियों में गणेश शर्मा एमएस0सी0 गणित, भावना आर्या एमएस0सी0 जन्तु विज्ञान, पूजा बिष्ट एमएस0सी0 रसायन विज्ञान, आरती पवार एमएस0सी0 वनस्पति विज्ञान एवं निर्मला भट्ट एम0कॉम0 हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिला लीग क्रिकेट मैच में मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने रानीखेत क्लब को तीन विकेट से हराया

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पाण्डे ने चयनित छात्र छात्राओं को सफल शैक्षणिक भ्रमण हेतु शुभकामनाएॅ दी हैं उनका कहना है कि विद्यार्थी देश के उच्च शिक्षण संस्थानों का भ्रमण कर न केवल उनकी कार्यप्रणाली से अवगत होगें बल्कि उनमें प्रवेश पाने हेतु महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेंगें।