जिला लीग क्रिकेट मैच में मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने रानीखेत क्लब को तीन विकेट से हराया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वाधान में नर सिंह ग्राउंड, रानीखेत में चल रही जिला लीग में आज का मैच मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी एवम् रानीखेत क्लब के बीच खेला गया।
मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने रानीखेत क्लब को 3 विकेट से हराया।
आज के मैच में रानीखेत क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 38.3 ओवरों में 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
रानीखेत क्लब के गोविंद ने 88 रन और विजय ने 57 रन की पारी खेली।
मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी आकाश ने 5 विकेट साथ ही राकेश और गौरव ने 2-2 विकेट एवं विशाल ने 1 विकेट लिया ।
256 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने 45.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी के अर्पित ने 82 रन और विशिष्ट ने 55 रन की पारी खेली।
रानीखेत क्लब के नीरज ने अपनी टीम के लिए 3 विकेट एवं रोहित ने 2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी

आज के मैच का उद्घाटन मुख्य अधिशासी अधिकारी रानीखेत कैंट बोर्ड श्री कुनाल रोहिला जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के किया।
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा संरक्षक प्रभात मेहरा, संजय मेहरा, अध्यक्ष हरीश मनराल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, उप सचिव धीरज वर्मा, सुक्रित साह, दीप उपाध्याय, जयंत रौतेला, पंकज जोशी, दीपक मेहरा, राहुल नेगी, सुमित गोयल, अरविंद साह आदि मौजूद रहे।
कल का मैच क्लब के आर सी रानीखेत एवं रानीखेत क्रिकेटर्स के बीच खेला जाएगा।
मैच के अंपायर विजय एवं जितेन्द्र रहे साथ में कमलेश स्कोरर की भूमिका में रहे।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित