फुटबॉल कोच स्व. इदरीश बाबा की स्मृति में फाइव ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट राजपुरा मैदान में शुरू
रानीखेत -रानीखेत में फुटबॉल खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने वाले फुटबॉल के अवैतनिक कोच स्व.इदरीश बाबा की स्मृति में यहां राजपुरा मैदान में फाइव ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट आरम्भ हो गया।
के के एफ सी के तत्वावधान में स्व इदरीश बाबा की स्मृति में कराए जा रहे फाइव ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट अंतर्गत बुधवार सायं लूब एफसी और बोड एफसी के मध्य खेले गए मैच का शुभारंभ फुटबॉल खिलाड़ी नईम खान ने किया। इस मुकाबले में लूब एफ सी ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 10-0 से पराजित कर एकतरफा मुकाबला जीता। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं।


ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन