वन प्रभाग का सघन वृक्ष पौंधरोपण कार्यक्रम आज सौनी बीट में हुआ आयोजित, रानीखेत विधायक और संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भी किया वृक्ष पौधों का रोपण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज रानीखेत वन क्षेत्र, अल्मोड़ा वन प्रभाग में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रम में सौनी अनुभाग के सौनी बीट कक्ष संख्या 23 के हरेला वन में तिमूर, देवदार, बाँज, थुनेर आदि वृक्षों का रोपण कर हरेला कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे वन विभाग के कर्मचारी/अधिकारी, मुख्य अतिथिविधायक, रानीखेत, डॉ. प्रमोद नैनवाल व संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, वरुणा अग्रवाल , स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत चिकित्सालय में डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया शुभारंभ, चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर बैठक में सीएमएस को दिए निर्देश

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विधायक रानीखेत द्वारा पूर्व वर्ष में रोपित वृक्षों का निरीक्षण भी किया गया तथा आम जनता से वृक्षों व वनों के संरक्षण में वन विभाग को सहयोग प्रदान किये जाने की अपील भी की गई।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में तापस मिश्रा, वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत, वन दरोगा संजय रावत, होशियार नाथ गोस्वामी, जैसलिन खान, वन बीट अधिकारी बलवन्त भण्डारी, नवीन तिवारी, गणेश चंद्र, कमलेश जोशी, सौरभ जीना, माधवानंद उपाध्याय आदि वन कर्मी उपस्थित रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधि राम सिंह रावत, गणेश राम, मंजीत भगत, विजय शंकर, कृपाल सिंह आदि ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  यहां रोडवेज की बस से कुचल कर सफाई कर्मी की मौत, चालक मौके से हुआ फरार