मां नंदा-सुनंदा महोत्सव मेले का विधिवत शुभारंभ, सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय बाल कलाकारों ने मोहा मन
रानीखेत – 134वें मां नंदा -सुनंदा महोत्सव मेले का शुभारंभ आज राजपुरा ग्रांउड में रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील मसीह द्वारा किया गया। रविवार सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पर्यटन नगरी रानीखेत में 134वें मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का आगाज़ हो चुका है। मेले का शुभारंभ रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने फीता काटकर किया। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं साथ ही कहा कि वृहद रुप में हो रहा आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने का अवसर देगा। सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति आधारित गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए।
सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने बताया कि सोमवार की रात्रि सांस्कृतिक मंच पर संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सौजन्य से नव हिमालय लोक कला समिति अल्मोड़ा के कलाकारों द्वारा गोकुल बिष्ट के निर्देशन में लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जाएंगी वहीं मंगलवार को देवेन्द्र भट्ट के निर्देशन में विहान ग्रुप अल्मोड़ा के कलाकार अपने गीत एवं नृत्यों से सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगे। श्री सती ने बताया कि 11सितम्बर को पूर्वाह्न 11बजे से विभिन्न वर्गों की समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता और शकुनाखर (मंगलगीत) प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण होगा।
उद्घाटन अवसर पर समिति अध्यक्ष अंशुल साह, हरीश लाल साह, सोनू सिद्दीकी,गौरव भट्ट ,मोहिल साह, अमित पांडेय, पंकज साह जयंत रौतेला, विनोद कांडपाल, विनीत चौरसिया, ललित नेगी, मौजूद रहे,संचालन दीपक पंत ने किया।







बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया