पी एम श्री के वि रानीखेत में चार दिवसीय पिरूल आधारित हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– पी एम श्री के वि रानीखेत में चार दिवसीय (20 से 24 नवम्बर 2023) पिरूल आधारित हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रा. बा.इ.का. ताड़ीखेत से आई प्रशिक्षिका श्रीमती मंजू आर‌ साह की देखरेख में हुआ । उक्त कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के कार्य अनुभव शिक्षक तरुण पाठक के नेतृत्व में किया गया और विद्यालय के छठी से आठवीं के विद्यार्थी इससे लाभान्वित हुए।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा श्रीमती मंजू आर साह के कुशल निर्देशन में पिरूल से फूलदान, टोपी, टोकरी, आभूषण एवं अन्य आकर्षक सजावट सामग्री निर्मित की गई।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश दूबे द्वारा इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों में कौशल विकास हेतु विशेष उपयोगी बताते हुए प्रशिक्षिका का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में के बी जोशी, दीपक जोशी, श्री नरेंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता