प्रीपेट्री पब्लिक स्कूल झलोडी़ के चार छात्रों का सैनिक स्कूल के लिए चयन, विद्यालय परिवार ने दी बधाई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत झलोडी़ स्थित प्रीपेट्री पब्लिक स्कूल के चार छात्रों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए अर्हता प्राप्त की है। ध्यातव्य है कि विद्यालय पिछले कुछ वर्षों से ग्रामीण परिवेश के छात्र -छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई

इस‌ वर्ष विद्यालय में अध्ययनरत भटोडिया निवासी हर्षित जोशी,झलोडी़ निवासी कुनाल राज एवं सानिध्य तिवारी और सोखोला निवासी शुभम तिवारी ने सैनिक स्कूल के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है।इन चारों छात्रों ने अपनी उपलब्धि से क्षेत्र व विद्यालय का‌ नाम रौशन किया है। इससे पूर्व भी विद्यालय के छात्रों का चयन‌ जवाहर नवोदय विद्यालय और राजीव नवोदय विद्यालय के लिए हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया

उपर्युक्त चारों मेधावी छात्रों की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन चंद्र, प्रबंधक प्रेमा तिवारी सहित स्टाफ ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की‌ है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया
Ad Ad