उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन

उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन
मुख्य अतिथि फ्रांस राजदूत थिएरी माथू व कार्यकारी निदेशक यान डेलुनाय ने प्रदान किए प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न
आईएफआईवीआई सिविक सर्विस मिशन का समापन समारोह संपन्न
रानीखेत।आईएफआईवीआई (यानिकी इंटरनेशनल फ्रांस वालियंटर्स इन इंडिया) परियोजना के तहत, सर्विस सिविक की पूर्णता के बाद फ्रांस से भारत लौटी उत्तराखंड की फ्रांस वालियंटर्स बेटी रीतिका को नई दिल्ली स्थित फ्रेंच दूतावास में आयोजित समापन समारोह में सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भारत में फ्रांस राजदूत थिएरी माथू और कार्यकारी निदेशक यान डेलुनाय ने रितिका सहित देश के अन्य प्रांतों से आए फ्रांस वालियंटर्स को बीती सात जुलाई सोमवार को प्रमाण पत्र व प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रात्रि भोज का भी आयोजन हुआ। इस दौरान वॉलेंटियर्स ने अपने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मालूम हो कि रानीखेत निवासी पत्रकार पिता गिरीश चंद्र पांडे तथा आईसीडीएस से सेवानिवृत्त सीडीपीओ नीरु पांडे की बेटी रितिका पांडे को फ्रांस सरकार द्वारा आईएफआईवीआई मिशन के तहत पूर्ण वित्तीय सहायता के साथ सितंबर 2024 से मार्च 2025 सात माह तक के लिए फ्रांस वॉलेंटियर के रूप में चुना गया। इस दौरान रितिका ने फ्रांस के ऑक अंतर्गत गेर्स स्थित प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर वालिंटियर प्रतिभाग किया तथा मिशन के उद्देश्य के तहत भारत-फ्रांस दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय में गतिशीलता को बढ़ावा देने, खाद्य नवाचार व अंतर सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही भाषाई दृष्टिकोण अंग्रेजी, हिंदी, फ्रेंच के माध्यम से व्यक्तिगत ज्ञान का आदान प्रदान कराया। वहीं रितिका ने जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अंतर्गत कृषि महाविद्यालय से बी-टेक फूड टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री हासिल की है। इधर रितिका की इस उपलब्धि पर भगवती पांडे, शुभम उपाध्याय, रागिनी पांडे उपाध्याय, मनोज पांडे, पूनम पांडे, विकास पांडे, पंकज पांडे, कृतिका पांडे व पारिवारिक लोगों सहित अनेक ने हर्ष व्यक्त कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
