राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एनसीसी मैदान में हुआ मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा एनसीसी मैदान में मैत्री फुटबॉल एवं हॉकी मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि विमला रावत सहित आयोजक मंडल के सदस्यों ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर स्टे, कहा,एक व्यक्ति एक ही जगह का हो सकता है वोटर

 मुख्य अतिथि  हीरा सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। कहां की युवा खिलाड़ियों को उनकी प्रेरणा लेकर अपनी प्रतिभा को आगे लाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन

    मैत्री फुटबॉल आर्मी स्कूल व एरो क्लब रानीखेत के बीच खेला गया। आयोजक मंडल रानीखेत फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में यह मैच खेले गए। मैच के निर्णायक मनमोहन देव व भूपेंद्र परिहार थे। इस अवसर पर आयोजक मंडल के कुंदन सिंह, सूरज आर्य, हीरा सिंह, यतीश रौतेला, भास्कर बिष्ट, नईम खान, रेखा आर्य सहित खिलाड़ी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने अगले साल होने वाली नंदा राजजात यात्रा तैयारियों की समीक्षा की, ये दिए निर्देश
Ad Ad Ad