रानीखेत में भाजपा से प्रमोद को टिकट देने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी,जिला पंचायत सदस्य सहित सैकडो़ं ने छोडी़ भाजपा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रानीखेत विधानसभा से प्रमोद नैनवाल को भाजपा का प्रत्याशी बनाने के बाद भाजपा के अंदर का बवाल थम नहीं रहा है। एक तरफ भाजपा की भिकियासैंण मंडल इकाई के अध्यक्ष व महामंत्री सहित डेढ़ सौ से अधिक पदाधिकारी भाजपा को छोड़ चुके हैं वहीं आज भाजपा के सौला द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह रावत ने अपने डेढ़ सौ समर्थकों के साथ भाजपा सदस्यता से त्यागपत्र दे कर काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
रानीखेत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा प्रमोद नैनवाल को टिकट दिए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं की बढ़ती नाराजगी त्यागपत्रों के रुप में सामने आ रही है। भिकियासैंण से शुरू हुआ ये सिलसिला अब ताडी़खेत विकासखंड तक पहुंच गया है।यहां भाजपा के जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह रावत ने आज अपने डेढ़ सौ समर्थकों के साथ भाजपा को अलविदा कह कांग्रेस का दामन थाम लिया ।उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने सभी लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाते हुए कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।