रानीखेत सीट पर कांग्रेस से करन माहरा ,आम आदमी पार्टी से नंदन सिंह उक्रांद से तुला सिंह और निर्दल दीपक ने किया आज नामांकन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: आज रानीखेत विधानसभा क्षेत्र 50 से बतौर प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदन सिंह बिष्ट ,उत्तराखंड क्रांतिदल प्रत्याशी तुला सिंह तडि़याल और भाजपा कार्यकर्ता दीपक करगेती ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया ।इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश आर्य ,नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, अजय कुमार बबली, कमलेश बोरा, अभिषेक बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।करन माहरा ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए विकास को लेकर अपनी प्राथमिकता गिनाई और कहा कि उन्हें इस बार भी जनता का भरपूर स्नेह ,सहयोग मिल रहा है।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदन सिंह बिष्ट ने एक आम आदमी की तरह कोविड नियमों का पालन करते हुए सादगी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन प्रक्रिया के दौरान उनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल जोशी, संगठन मंत्री संजीव जोशी ,सोशलमीडिया प्रभारी प्रशांत बिष्ट और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आज ही तुला सिंह तड़ियाल ने उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया कराया ।उनके प्रस्तावकों में डा विश्वम्बर दत्त सती, गंगा दत्त शर्मा, किसन सिंह मेहता, आनन्द प्रकाश लखचौरा, कुंवर सिंह नेगी, मदन सिंह कठायत, प्रवीण सिंह कड़ाकोटी, जसवंत सिंह कड़ाकोटी, हरी सिंह गढ़ाकोटी, नन्दन सिंह नेगी, प्रताप सिंह कठायत, दशर्न सिंह कड़कोटी, आदि लोग उपस्थित थे।तुला सिंह तडि़याल आंदोलनकारी रहे हैं हाल के महीनों में उन्होंने पैंशनर्स के लिए लम्बी लडा़ई भी लडी़ है।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए
उक्रांद प्रत्याशी तुला सिंह तडि़याल