जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल में आरम्भ हुई घुड़सवारी,हर वर्ष सितंबर माह में दिया जाता है विद्यार्थियों को घुड़सवारी प्रशिक्षण
रानीखेत -आज से चिलियानौला स्थित जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए घुड़सवारी का प्रशिक्षण शुरू हो गया।प्रतिवर्ष विद्यालय में सितम्बर माह में बच्चों को घु़ड़सवारी सिखाई जाती है। बच्चे बड़े उत्साह से यह कला सीखते हैं ।
बता दें कि विद्यालय में छात्र- छात्राओं को एक महीने का घुड़सवारी प्रशिक्षण दिया जाता है।बच्चे कक्षा चार से ही इस प्रशिक्षण का लाभ उठाते हैं एवं कक्षा बारह तक इस कला में वे पारंगत हो जाते हैं।अक्तूबर माह में विद्यालय के वार्षिक समारोह में बच्चे घुड़सवारी का प्रदर्शन करते आए हैं।वे विभिन्न करतबों का प्रदर्शन भी घुड़़सवारी के तहत करते हैं मसलन आठ का आकार बनाना, घोडे़ की पीठ पर चढ़कर सलामी देना। जमीन से झण्डा उठाना इत्यादि।यह सभी मुद्राएँ देखने में बहुत रोचक लगती हैं। दर्शकों से अत्यधिक सराहना भी मिलती है।अभिभावक अपने नौनिहालों को घुड़सवारी करते देख अत्यधिक प्रसन्न होते हैं।छात्र-छात्राओं के लिए यह एक आकर्षक गतिविधि है। जिसका वे साल-भर इंतजार करते हैं।
विद्यालय वरिष्ठ प्राचार्य मोहम्मद आसिम अली ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों के लिए रोचक होने के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अनिवार्य हैं।जो विद्यालय में गत कई वर्षों से करवाई जा रही हैं एवं आगे भी जारी रखी जाएगी।