गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मानपूर्ण रूप से मनाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय में ध्वज फहराया गया तथा विद्यार्थियों ने नाटक, कविताओं तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन, विचारों और योगदान को प्रस्तुत किया। कोऑर्डिनेटर श्रीमती रेखा जोशी तथा कक्षा 8 की पलक पाठक ने प्रेरणादायक एवं ओजस्वी भाषण प्रस्तुत कर सत्य, अहिंसा, सादगी, स्वदेशी, तथा शांति जैसे गांधीजी के विचारों और “जय जवान, जय किसान” के उद्घोष सहित शास्त्री जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर कांग्रेस जनों ने गांधी कुटीर ताड़ीखेत से निकाला मशाल जुलूस

विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने संदेश में कहा—
“महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन हमें सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति का संदेश देता है। उनका जन्मदिवस हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की भावना जागृत करता है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधीजी और शास्त्रीजी केवल भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा–स्रोत हैं। उनके विचारों और सिद्धांतों का संरक्षण व संवर्धन करना हम सभी का कर्तव्य है। शिक्षा का उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब विद्यार्थी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने यह संकल्प लिया कि वे सत्य, अहिंसा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँगे और राष्ट्र को सशक्त और समृद्ध बनाने में योगदान देंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।