पी .एम. श्री. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में गांधी जयंती तथा शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई

द्वाराहाट – पी .एम. श्री. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में गांधी जयंती तथा शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्राओं से गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन के अपनाने का आह्वान किया।इस दौरान विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी, शिक्षिका डॉ.मंजू रावत, छात्रा अक्सा मेव, छात्रा सारा सिंह ने सर्वधर्म समभाव प्रार्थना प्रस्तुत की।शिक्षिका चित्रा त्रिपाठी द्वारा गांधी जी तथा किरन बिष्ट द्वारा शास्त्री जी पर अपने विचार रखे गए।
कार्यक्रम का संचालन रेनू जोशी ने किया। कार्यक्रम में शिक्षिका लता अधिकारी, दीपा घुघत्याल, दीपा उपाध्याय, प्रेमा जोशी,अनीता कोठारी, रेनू तिवारी, ऋतु उपाध्याय, प्रवीणा आर्या, तनुजा आदि उपस्थित रहे।

