एन एन डी एम बियर शिवा स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाई गई बापू वह शास्त्री जी की जयंती

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: एन एन डी एम बियर शिवा स्कूल रानीखेत में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती आज धूमधाम से मनाई गई। इस उपलक्ष्य में झंडारोहण के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं बापू एवं शास्त्री जी के सदविचार ग्रहण कर उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने‌ का आह्वान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

इस अवसर पर शिक्षकों ने बापू के भजन गाए एवं प्रार्थना की। छात्र -छात्राओं ने भाषण और कविता के माध्यम से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय की निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे ने विद्यार्थियों, अभिभावकों को गांधी ‌एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में बधाई दी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य संगीता अधिकारी ने बच्चों को दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। इस पुनीत अवसर‌ पर विद्यालय प्रबंधक तिलकराज तलवार वह निरूपेंद्र तलवार ने विद्यार्थियों अभिभावकों और स्टाफ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश