बीरशिवा स्कूल रानीखेत में धूमधाम से मनायी गयी गणेश चतुर्थी

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -बुधवार को बीरशिवा स्कूल रानीखेत में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम में नर्सरी और एल.के.जी कक्षा के नन्हें बाल-कलाकारों ने अपने सुन्दर नृत्य के माध्यम से श्री गणेश जी का आह्वान किया। विद्यार्थियों को भगवान श्री गणेश जी के जीवन से संबंधित अनेक कथाओं के द्वारा जीवन में एकाग्रता और सत्यता को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मंगल अवसर पर अकादमी निदेशक श्रीमती प्रीति पाण्डेय ने विद्यार्थियों को गणेश भगवान के जीवन से संबंधित विभिन्न घटनाओं के बारे में जानकारी देकर उनसे अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य विपिन अधिकारी ने भी बच्चों को गणेश जी की भांति बुद्धिमत्ता का प्रयोग करने की प्रेरणा दी। विद्यालय में भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना अगले 7 दिनों तक रहेगी और सातवें दिन इसका विसर्जन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट के निधन पर रानीखेत में कांग्रेस जनों ने जताया गहरा शोक, श्रद्धांजलि दी

इस अवसर पर विद्यालय में भक्ति का माहौल बना रहा और पूरा विद्यालय श्री गणेश जी के जयकारों से गूंज उठा। हर साल बीरशिवा विद्यालय इस प्रकार से गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करता आया है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री तिलक राज तलवार, श्रीमती निरुपमा भट्ट तलवार, अध्यक्ष श्री नीरूपेंद्र तलवार और श्रीमती मुस्कान तलवार ने विद्यालय के सभी विद्यार्थिंयों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और सहायक कार्यकर्ताओं को गणेश चतुर्थी को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री गणपति जी की भव्य शोभा यात्रा के साथ रानीखेत में गणेश महोत्सव का शुभारंभ
Ad Ad